twitter
    Find out what I'm doing, Follow Me :)
Showing posts with label सीख. Show all posts
Showing posts with label सीख. Show all posts

Friday, 10 September 2010

खुशियाँ बिखरा कर आता हूँ ...!

इक दिन मैं निकला यूँ ही
चलो , ये दुनिया घूम कर आता हूँ ,
लोगों से मिलकर आता हूँ |
कुछ खुशियाँ , कुछ दुःख के पल  ,
थोड़ा बच्चों संग किलकारी मार कर आता हूँ ;
चिड़ियों के संग चहक कर , उनको 
घर तक छोड़ कर आता हूँ |
इस सुन्दर नीले आकाश में 
कुछ दूर घूम कर आता हूँ |
सागर कि गहरी साँसों में
इन उठती गिरती लहरों से
उठकर गिरना , गिरकर उठना
सीख कर आता हूँ |
इन रंग बिरंगे फूलों से  .
सबको महकाना सीख कर आता हूँ |
इन ऊंचे नीचे पर्वत से 
कुछ जज्बा सीख कर आता हूँ  |
इस अविरल झरने के पानी से 
बहते रहना सीख कर आता हूँ ,
कुछ खुशियाँ बिखरा कर आता हूँ |
दुःख को सिमटा कर आता हूँ 
कुछ आंसू पोछ कर आता हूँ ,
लोगों को हंसा कर आता हूँ  |
मैं दुनिया घूम कर आता हूँ
खुशियाँ बिखरा कर आता हूँ ...!


                   -- अक्षय ठाकुर "परब्रह्म" 
 
Vote for me now!